घोघा चौक केे पास से हथियार के साथ पुलिस ने एक अपराधी को कियाा गिरफ्तार

सिकटा संवादाता

शुक्रवार को गोपालपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की घोघा चौक के पास कुछ अपराधकर्मी इकट्ठा हुये हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा अभिलम्ब कारवाई करते हुये घोघा चौक के पास छापेमारी की गई। पुलिस बल को देखकर पाँचों अपराधी भागने लगे। जिसमें अंधेरे का फायदा उठाकर 04 अपराधी भागने में सफल हो गये और एक अपराधी राजकुमार को पकड़ा गया। पकड़ाये अभियुक्त के पास से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा गोली एवं एक बीना नम्बर का आपाची मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया है। पकड़ाये अभियुक्त द्वारा भागे अपने साथियों के बारें में बताया गया। जिसके गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। पकड़ाये अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि ये लोग एक फाईनान्स कर्मी जो बेतिया के तरफ अपने घर पिपरा, चनपटिया जाने वाले है उसे लूटने के फिराक में थे। जिसे गोपालपुर पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना को रोका गया।

बरामद सामान:-

1. 315 बोर का एक देशी कट्टा
2. 315 बोर का जिन्दा गोली
3. एक बिना नम्बर का आपाची मोटरसाईकिल
4. एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल

पकडाये अपराधी का नाम:-

1. राजकुमार उम्र 20 वर्ष पे० शिववचन साह सा० दुलारपट्टी मिश्र टोला थाना
शनिचरी जिला प० चम्पारण

छापेमारी दल के सदस्य:-

1. पु०अ०नि० राजरूप राय, थानाध्यक्ष गोपालपुर थाना
2. परि0पु0अ0नि0 विपीन कुमार गोपालपुर थाना
3. पु०स०अ०नि० सुबेलाल दास, गोपालपुर थाना
4. पु०स०अ०नि० सतेन्द्र कुमार, गोपालपुर थाना
5. गोपालपुर थाना के रिर्जव DAP गार्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *