बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर चिरान के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो लोग की घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है। स्थानीय लोगो ने बताया कि मोटरसाइकिल दुर्घटना हुई है। दोनों घायलो को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। वही डॉक्टर चंद्रभूषण ने बताया कि मोटरसाइकिल दुर्घटना में दोनों घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रामनगर थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी लेकिन मौके पर पहुँचने पर कोई मिला नही। मामले की जांच की जा रही है।