बेतिया। प0 चम्पारण बेतिया जिला के मैनाटांड में पुलिस ने शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में छ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मैनाटांड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि नागेंद्र यादव,,श्रवण राम,सिकंदर साह,जंगी महतो, पहलाद प्रसाद एवं सिकंदर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।