बेतिया। रोटरी क्लब नरकटियागंज द्वारा श्री गोपाला ब्रह्म स्थान परिसर में दो सौ छठ व्रतियों के बीच दस किलो आम की लकड़ी एवं दो गागल का वितरण किया।अध्यक्ष वर्मा प्रसाद ने बताया कि सनातन धर्म में आम की लकड़ी को एक अलग महत्व दिया गया है। इसे शुद्ध माना जाता है। हवन पूजन के दौरान आम की लकड़ी का ही उपयोग होता है. छठ महापर्व के दौरान भी आम की लकड़ी से ही प्रसाद बनाई जाती है. इसलिए आम की लकड़ी का महत्व महापर्व छठ के दौरान बढ़ जाता है। सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नहाए खाए के साथ आज से महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है. इस पर्व को लेकर बिहार समेत उत्तर भारत में उत्साह और आस्था का माहौल देखा जा रहा है. बिना आम के लकड़ी का पूजा संपन्न कराना संभव नहीं है.साथ ही आज पेड़ के कटने से आम की लकड़ी का बहुत अभाव हो गया है इसीलिए क्लब द्वारा दो सौ छठ व्रतियों के बीच आम की लकड़ी का जलावन एवं दो गागल का वितरण किया गया। इस वितरण में बुधन यादव ,सोनू कुमार,अर्जुन कुमार आदि का सहयोग दिया।