बेतिया। नरकटियागंज शिकारपुर पुलिस ने रविवार के सुबह मंझरिया गांव के समीप बलोर नदी में बालू का अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर ट्रेलर को जब्त किया है।इसके साथ ही दो चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालकों में महुअवा मंझरिया गाव निवासी सुभाष मुखिया व अंबेडकर नगर निवासी गुड्डु कुमार के रूप में की गई है।थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि रविवार को पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि महुअवा मंझरिया गाव के समीप बलोर नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। सुचना मिलते ही पुलिस दल को भेजा गया। पुलिस दल ने कार्रवाई करते हुए दो चालकों के साथ ट्रैक्टर ट्रेलर को जप्त कर लिया है। मामले में खनन विभाग को सुचना दे दी गयी है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।