दो पंचायत सहित प्रखंड मुख्यालय को जोड़ता है यह सड़क नौतन संवाददाता
दो पंचायत सहित प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाला सम्पर्क सड़क खड्डा पुरन्दरपुर के पास पुरी तरह ध्वस्त हो गया है। जिसके कारण लोगो को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। साथ ही यातायात के दौरान बड़ा हादसा होने का भय बना रहता है । स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की मानें तो विगत एक साल पुर्व इस सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री सम्पर्क सड़क योजना के तहत कराया गया।अनियमितता के कारण सड़क एक साल मे ही ध्वस्त हो गया ।
बताया कि इसकी शिकायत स्थानिय जनप्रतिनिधियों कई बार की गई है । लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हुयी है। जबकि इस मार्ग से पिकअप ,टेम्पु, ट्रेक्टर सहित स्कुल वाहन आते जाते हैं । जरुरत वश मजबुर हो कर आवागमन करने पर लोग विवश हैं। लोगों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य मे हुयी अनियमितता की जांच तथा सड़क को दुरुस्त कर आवागमन को सुचारु रूप चालू कराने की मांग पर्यटन मंत्री एवम जिला प्रशासन से किया है ।