सिविल सर्जन बेतिया ने किया घोषणा, 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को अब प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा मिल गया है। मंगलवार को सिविल सर्जन बेतिया डॉ0 वीरेंद्र गुप्ता ने पतिलार हेल्थ व वेलनेस सेंटर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा देते हुए बताया कि अब यहां 24 घंटे सातों दिन लोगों को सुविधा मिलेगी। फीलवक्त दो चिकित्सक हैं परंतु बहुत जल्द ही चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। एवं एक एम्बुलेन्स की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी व्यवस्था रहेगी। अब महिलाओं को प्रसवकाल में बाहर नहीं ले जाना पड़ेगा। पीएचसी बगहा की सारी सुविधाएं पतिलार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मिलेगा। इसके साथ ही पतिलार समेत चार दर्जन गांव के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई। इस अवसर पर विधायक राम सिंह ने कहा कि मैंने लोगों से वादा किया था कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पतिलार को शीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिलाऊंगा।आज धन तेरस के दिन मेरा वादा पूरा हुआ। इससे लोगों के साथ मुझे भी काफी प्रसन्नता है। इस अवसर पर बगहा एक चिकित्सा पदाधिकारी एस एन महतो, डॉ0 यूनुस, डॉ0 भूषण कुमार, डॉ0 अभय कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार, पतिलार पंचायत के मुखिया पति अभिषेक कुमार मिश्र, सरपंच पति जगरनाथ यादव, भाजपा कार्यकर्ता प्रमोद प्रसाद काजू, दीपक शुक्ल, आशुतोष मालवीय, दिनेश राव, अशोक कुमार राव, शशि रंजन सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।