एकता दिवस पर एसएसबी के जवानों ने ली शपथ

मैनाटांड़। एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रविवार को सीमा सुरक्षा बल इनरवा के 47 बटालियन ने एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली गई। 47 वीं बटालियन के इस्पेक्टर दिवाकर कुमार ने जवानों को एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए कहा कि देश के पहले गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश में एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए जो अपना योगदान दिया उसके उन्हें सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वल्लभ भाई पटेल के आदशरें पर चलते हुए हमें समाज व देश में एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *