नव निर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्यो व पंचों ने मिल कर की एक बैठक सम्पन्न

बैठक में नवनिर्मित मुखिया ने दीपावली के अवसर पर मिठाई देकर किया सम्मानित

सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य पांच, सरपंच मिलकर पंचायत का समुचित विकास मिलजुलकर करने का लिया संकल्प

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के परसौनी व पतिलार पंचायत में नव निर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंचों ने रविवार को एक साथ बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम अपने ग्रामीणों को बधाई दी। एवं मझौवा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रूदल मुसहर ने दीपावली के अवसर पर सभी पंचायत के प्रतिनिधियों को मिठाई देकर सम्मानित किया। तथा पांच साल तक सभी सदस्य एकजुट होकर पंचायत का बेहतर विकास का संकल्प लिया गया। पतिलार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक मिश्र व सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने कहा कि आज से पूर्व मुखिया व सरपंच अलग अलग रहते थे।जिसके कारण पंचायत का विकास कार्य मंद गति से चलती थी। परंतु अब पहली बार मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच विकास कार्यों में साथ देंगे।

पांच साल के भीतर जो विकास होगा, वह लंबे समय के लिए यादगार बनेगा। पतिलार पंचायत में मुखिया पायल कुमारी व सरपंच लालमती देवी चुनी गई है। वहीं मझौवा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया रूदल मुसहर व सरपंच मुनी पासवान समेत 15 वार्ड सदस्यों के साथ परसौनी में में बैठक किये। सर्प्रथम मुखिया , सरपंच व वार्ड सदस्यों ने संयुक्त रूप से पंचायत वासियों को धन्यवाद दिया। फिर नई जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निर्वहन का संकल्प व्यक्त किया।पंचायत में शांति व्यवस्था व विकास को नया आयाम देने का संकल्प व्यक्त किया। जनता ने जो जिम्मेदारियां सौंपी हैं उसे सेवक बनकर निभाने को कहा। चुनावी आचार संहिता के बाद विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधियों को शपथग्रहण के बाद विकास कार्य की शुरुआत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *