मैनाटांड़। पुरुषोत्तमपुर बाजार में बृहस्पतिवार को कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ हुआ। पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष कैलाश कुमार तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस केन्द्र का उद्घाटन किया। पीएचसी प्रभारी ने कहा कि प्रतिदिन यहां कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य पाने के लिए प्रखंड स्तर पर यह टीकाकरण केन्द्र काम करेगा ।