पतिलार में फसल छति से पीड़ित किसानों व पुलिस बलों के साथ थाना प्रभारी तथा सरपंच ने किया सरेह का दौरा।

बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार पंचायत में बीते सोमवार की रात्रि में पतिलार चैनपुर निवासी किसान मदन साह,प्रेमचंद साह, विक्रम साह और इन्द्रशन यादव के गंडक नगर के समीप डीह सरेह में करीब एक एकड़ गन्ने की फसल को काटकर बर्बाद कर दिया गया था।जिसको लेकर पीड़ित किसानों ने स्थानीय थाना प्रभारी व सरपंच को सूचना दी थी।वही इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस बलों के साथ चौतरवा थाना प्रभारी शम्भू शरण गुप्ता पतिलार पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव समेत दर्जनों किसानों के साथ मिलकर बुधवार की रात्रि करीब आधा दर्जन सरेह का दौरा किया।वही इस मामले में सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने बताया कि बुधवार की रात्रि थाना प्रभारी और दर्जनों किसानों के साथ मिलकर करीब आधा दर्जन सरेह का दौरा किया गया है जिससे फसल छति करने वाले शरारती तत्वों पर पूरी तरह से लगाम लग सके।सरपंच ने कहा कि पतिलार की जनता के लिए उनके द्वारा किये गए वादे को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाने का काम करेंगे।थाना प्रभारी ने बताया कि किसानों के फसलों की हुई बर्बादी को लेकर यह कदम उठाए गए हैं जिससे दुबारा इस प्रकार की घटनाओं पर प्रतिबंध लगाया जा सके।थाना प्रभारी ने कहा कि वे किसानों के साथ खड़े हैं,फसल बर्बाद करने वाले अपराधियों की पहचान की जा रही है तथा पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *