मैनाटांड। मानपुर पुलिस और पडरीया एसएसबी की संयुक्त करवाई में मानपुर के हरदिया गांव से ट्रक पर लदा मूल्यवान लकड़िया जब्त की गई है। मानपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की वन से कीमती लकड़िया काटकर तस्कर ट्रक पर लोड कर ले जा रहे हैं। पुलिस और एसएससी की संयुक्त कार्रवाई में ट्रक पर लोडेड 120 पीस किमती लकड़ीया को जब्त करते हुए चार तस्करों को धर दबोचा गया। थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के पडरौना के रामचंद्र साह,सुमित कुमार एंव बेतिया जिला के रामनगर के नीरज कुमार, राजू साह बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक समेत लकड़िया जब्त कर थाना लाया गया। जबकि चारों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।