विकास कार्य एवं जनता की सेवा ही मेरा पहला लक्ष्य: चंदा गिरि

मैनाटांड़।  प्रखंड क्षेत्र में 15 नवंबर को होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर प्रतिनिधि चुनावी मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वही इनरवा पंचायत से भावी पंचायत समिति उम्मीदवार चंदा गिरी ने भी 20 अक्टूबर को अपना नामजदगि पर्चा दाखिल किया। भावी पंचायत समिति उम्मीदवार पति एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गिरी ने घर घर जाकर लोगों से मुलाकात की तथा सही प्रतिनिधि चुनने की अपील की। मनोज गिरी ने कहा कि हमारी पत्नी चंदा गिरी पंचायत समिति पद के लिए आप सबके बीच आना चाहती है तथा इस समाज गांव का विकास करने का एक मौका चाहती है। जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। इनरवा पंचायत अंतर्गत 4 गांव आते हैं जिसमें नगरदेही, इनरवा, खमहिया एवं बैरिया इन गांव के लोगों द्वारा मनोज गिरी को पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया है की आपके जैसा समाज सेवक और दुखियों के दुख में सम्मिलित होने वाला व्यक्ति को अगर यहां की जनता नहीं चुनती है तो यह हमारी मूर्खता होगी। वही ग्रामीणों ने ईश्वर से चंदा गिरी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए प्रार्थना की है।

चंदा गिरी ने बताया कि अगर मुझे पंचायत समिति के रूप में कार्य करने का मौका मिला तो मेरा उद्देश्य होगा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, घरेलू उद्योगों में सहयोग करना, गांव को स्वच्छ एवं निर्मल गांव बनाना तथा भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाना। जो पंचायत स्तर के कर्मचारी हैं उन्हें पंचायत में प्रतिदिन बैठने के लिए बाध्य करना ताकि शत प्रतिशत लोगों के कार्यों का समय सीमा के अंदर निष्पादन करवाना यह हमारा मुख्य उद्देश होगा। वृद्ध, विधवा एवं विकलांग के आवेदकों को योजना का लाभ दिलवाना इंदिरा आवास, शौचालय आदि में हो रही अनियमितताओं को दूर करना एवं राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन कार्ड बनवा कर राशन दिलवाना मेरा पहला लक्ष्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *