दीप प्रज्वलित कर शहीद किसानों को दी गई श्रद्धांजलि

मैनाटांड़।  आज मंगलवार यानी 12 अक्टूबर 2021 को  भाकपा माले के तरफ से मैनाटाँड प्रखड के रमपुरवाँ गाँव मे  उतर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मे शहीद किसान नक्षत्र सिह, लवप्रीत सिह, गुरविन्दर सिह, दलजीत सिह और पत्रकार रमण कशयप व अन्य शहीद  किसानो को श्रद्धाजली दिया गया और मोमबती जलाकर कैडल र्माच निकाला कर प्रतिरोध सभा किया गया। अंचल सचिव अच्छेलाल राम ने कहा कि केन्दीय गृह राज्य मत्री अजय मिश्रा टेनी को लखिमपुर खीरी हत्या के साजिसकर्ता को मंत्रीमडल से बर्खास्त करने की माग किया। भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सीताराम ने कहा की लखिमपुर खीरी जनसहार के साजिसकर्ता केन्दीय  गृह राज्य मत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने ,तीनो काला कृषि कानुन वापस करने एम , एस ,पी को कानुनी मान्याता देने और बिजली बिल 2020 वापस लेने व किसान आन्दोलन के 11 माह पुरा होने जा रहा है लेकिन हर  साजिश और दमन का मुकाबला करते हुए आज किसान आन्दोलन पुरे देश मे फैल चुका है।

भारत बंद मे हर तबका का सहयोग रहा  फसल और नस्ल बचाने के लिए किसान अन्तिम दम तक लडते रहेगे और मोदी सरकार का फासिस्ट और कारपोरेट पंक्षी चेहरा बेनकाब होगया है।मौके पर भरत राम, हरिलाल राम, जोखु राम, हरेन्द शर्मा, रामप्रवेश महतो, बिनोद राम, राजभवन राम, नमिन्द राम, बबलु राम, भिखु राम, ईत्यादी दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *