मैनाटांड़। दुर्गा पूजा को लेकर मानपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने मंगलवार को मानपुर थाना क्षेत्र की पूजा समितियों एवं शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में थानाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरसः अनुपालन करते के साथ ही सभी पूजा समितियां एवं शांति समितियां त्योहार मनाना सुनिश्चित करेंगी। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी वेव की चुनौती हमारे सामने है, ऐसे में सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाएं। बैठक में उपस्थित सदस्यों को राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों से भी अगवत कराया गया तथा सद्भावपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने में सहयोग की अपील की गई।