वीसी के दौरान डीएम और एसपी ने अधिकारी को दिये गये कई दिशा-निर्देश
नौतन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और दुर्गा पुजा मे विधि वयवस्था कायम रखने तथा शान्तिपूर्ण माहौल मे संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी कुनदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने शनिवार को विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस निरीक्षक ,सीओ, बीडीओ और थानाध्यक्षों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये । डीएम और एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं चुनाव में विधि वयवस्था व आदर्श आचार संहिता को सख्ती से पालन कराने की जरूरत है । साथ ही चुनाव और दुर्गा पुजा में जारी गाइडलाइंस तथा नियम और कानून के उल्लंघन पर थानाध्यक्ष त्वरित कार्यवाही करेंगे. विडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वरीय अधिकारियों ने विधि वयवस्था से संबंधित अनेकों बिंदुओं पर पैनी नजर रखने की जानकारी दी गई। मौके पर पुलिस निरीक्षक अंचल योगापट्टी राजीव कुमार सीओ भास्कर , बीडीओ निभा कुमारी, नौतन थानाध्यक्ष मनीष कुमार , जगदीशपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।