सिकटा संवाद सूत्र की रिपोर्ट
सिकटा। प्रखंड के कंगाली थाना क्षेत्र के परशुरामपुर कठिया मठिया के अमित कुमार बर्नवाल जो मशवास गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। शनिवार के दिन करीब 12:30 अपराह्न में अपने घर कठिया मठिया से मसवासी सीएसपी केंद्र जा रहे थे। उसी क्रम में दो लुटेरों ने पुल के पास हथियार दिखाकर मोबाइल, बाइक, पैसा, लैपटॉप छीन कर फरार हो गए। वही अमित कुमार बर्नवाल ने कांगली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दे कर एफ आई आर दर्ज कराई है। थाना प्रभारी पूर्णकाम सामर्थ ने बताया कि अमित कुमार बर्नवाल ग्राम परशुरामपुर कठिया मठिया के निवासी हैं ग्राहक सेवा केंद्र मसवासी गांव में चलाते हैं जो कठिया मठिया घर से मशवास सीएसपी केंद्र जाने के क्रम में इनकी मोटरसाइकिल नंबर BR22AT8820, एक लैपटॉप, तीन लाख चालीस हजार रुपया, तीन मोबाइल फ़ोन छीनकर दो अज्ञात चोर फरार हो गए। आवेदन मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी गई है बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।