मैनाटांड़। मानपुर थाना क्षेत्र के चक्रसन व पुरैनिया गांव से 6 बकरी को बाघ ने अपना शिकार बना दिया। घटना बुधवार शाम 4 बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से एक किलोमीटर दूर तीन लालटेन कैंप के पास वाली जंगल से जंगली जानवर गांव में घुस जाते हैं। बुधवार की शाम चक्रसन एवं पुरैनीया गांव में बाघ ने घुसकर तिलकधारी उरांव, विनोद उरांव व राजू उरांव के घर झुंड में बांधी गई बकरियां को पर हमला कर अपना शिकार बना लिया। ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर बाघ गन्ने के खेत में घुस गया। लोगों ने बताया कि इस घटना को लेकर वन विभाग को बताया गया, वन विभाग ने गुरुवार की सुबह गांव पहुंच जायजा लिया। उसी दौरान गन्ने के खेत से बाघ ने दहाड़ना शुरू कर दिया। इस घटना से चक्रसन गांव के लोगों में भय व्याप्त है। रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि सूचना मिली है, जांच की जा रही है जल्दी उसको रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।