बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक स्थित चाकू बाजो ने एक अमित सिंह नामक युवक को जान से मारने कि कोसिस की,जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ,घायल युवक को परिजनों द्वारा बेतिया के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार जारी है,घायल युवक की पहचान पुरानी गुदरी निवासी बताया जा रहा है, घायल युवक ने संवाददाता को बताया कि स्टेशन चौक स्थित सुप्रिया सिनेमा के पास डोमिनोस होटल जा रहे थे, तभी अचानक स्कूटी पर बैठे तीन युवक आए और बिना कुछ कहने सुनने मारने पीटने लगे,साथ में पकड़कर स्टेशन चौक स्थित ले गए,जहां युवक को दाहिने पैर में चाकू मार दी, वहीं युवक ने चाकू बाजो में से एक कि पहचान कर बताय कि मरने वालों में नुनियार मुहल्ला चिकपट्टी निवासी, जियाउल है,इनके पिता का नाम, इनामुल हक है,बाकी 2 अपराधी की पहचान नही हो सका है।