नल जल का पानी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मझौलिया संवाददाता बबलू कुमार की रिपोर्ट

माझौलिया। प्रखंड के सरिसवा पंचायत के वार्ड नं 6 का मामला यह है की नल का पानी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने आक्रोश होकर  प्रदर्शन किया है जब से यह मुख्यमंत्री महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय के तहत शुद्ध पे जल बन कर तैयार हो गया लेकिन शुद्ध पानी की मुअसर नही हो पाई ।शुरुआती दौड़ में कुछ दिन पानी चला उसके बाद ही बंद ही चल रहा है ।जब कि सरकार 13 लाख 39 हजार 9 सौ रुपया वितीय वर्ष 2018-19 में बन कर तैयार हो गया था।जो सूचना पट्ट पर अंकित है। गौरतलब यह है कि नागरिकों को शुद्ध पेय जल से कुछ दूर रखा गया है।प्रदर्शन करने वालो में परमेश्वर दास,गोपीचंद दास,धीरज तिवारी, भूलन माझी, शिवगुलाम दास,जुनर्वि दीवान,कृषणा कुमार, बेयासुद्दीन अंसारी,सूरज कुमार ,रोज्जी दास,नितेश्वर तिवारी, तुलसी दास आदि ने जम कर प्रदर्शन किया ।इस बाबत वार्ड सदस्य बिहारी दास ने बतया की मोटर जल गईं थी उसे बनवाकर लगा दी गई है।दो तीन दिनों में पानी सुचारू रूप चालू कर दी जाएगी ।दो सौ परिवारों के बीच यह नल जल की सप्लाइ की जाती है ।वही पंचायत के मुखिया सोहन साह ने बतया की ग्रामीणों से जानकारी हुई थी कि मोटर जल गया है ।मैं वार्ड सदस्य को बुलाकर कहा तो उन्होंने मोटर का मरम्मत करा कर लगा दिया है ।जल्द ही नागरिको को शुद्ध पे जल मिलना शुरू हो जाएगा। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा ने बतया की इसकी जांच कर और दोषी पाए जाने पर उसकी  कानूनी करवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *