वस्त्रलोक प्रतिष्ठान का हुआ भव्य एवं रंगारंग उद्घाटन

बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट

बेतिया। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के,वार्ड नंबर 19 के नाजनी चौक के पास के के कैंपलेक्स में,वस्त्रलोक प्रतिष्ठान का भव्य एवं रंगारंग उद्घाटन ,अरमान अहमद के क्रकमलों से फीता काट कर किया गया,इसअवसर पर सभी मोहल्ले के गण्यमान व्यक्ति के साथ साथ पड़ोसी,अगल-बगल के दुकानदार सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित थे,इस प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक बरकात अली तथा इसके प्रोपराइटर,रहमत अली भी इस मौके पर उपस्थित थे,उपस्थित लोगों ने संवाददाता को बताया कि ऐसे प्रतिष्ठानों के खुल जाने से स्थानीय महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों के कपड़ों को खरीदने में बड़ी आसानी होगी,साथ ही उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा, खासकर महिलाओं को बहुत तरह से परेशानियों से बचना पड़ जाएगा,इनको बड़ी सहूलियत मिल सकेगी कि वह आसानी से अपने घरों से निकलकर आवश्यकता अनुसार,त्योहारों के मौके पर भी अपनी खाहिश के मनपसंद ,आधुनिक डिजाइन,रंग विरंग के कपड़े,परिवार एवं बच्चों के लिए खरीदारी कर सकेंगे,इस प्रतिष्ठान में पुरुषों,महिलाओं  बच्चोंके लिए स्टैंडर्ड कंपनियों के कपड़ों इत्यादि तथा बच्चे बच्चियों के कपड़े,स्कूलड्रेस आधुनिक डिजाइन,रंग बिरंगी हर प्रकार के कपड़े,साड़ी,सलवार सूट,कुर्ता पायजामा, दोपट्टा,कोर्ट पैंट ,सूट का कपड़ा बाजार से आधी कीमत पर आसानी से दस्तेयाब रहेंगे,इसकेअलावा इस उद्घाटन के मौके पर उपस्थिति गणमान्य व्यक्तियों में,डॉ नवेश,मो साबिर, मोहम्मदआलिम,एजाजअहमद खान,अली हसन खां,मोहम्मद सद्दाम हुसैन,मो इकबाल, बिक्कीउल्लाह खान,मुन्ना खान, के अलावा बहुत सारे मोहल्ले वासीयों की उपस्थिति सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *