बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
बेतिया। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के,वार्ड नंबर1,मनुआपुल छावनी स्थित, सेवा इमरजेंसी हॉस्पिटल का भव्य एवं रंगारंग उद्घाटन फीता काटकर,नगर परिषद के निवर्तमान सभापति,गरिमा देवी शिकारियों ने किया, इसअस्पताल के संचालक,डॉ राशिद सिद्दीकी ने संवाददाता को बताया कि हमारे यहां इमरजेंसी सेवा के सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं,इसके साथ ही इस हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड का उद्घाटन,जिला जदयू के जिला अध्यक्ष ,शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा ने किया।
इस अस्पताल के व्यवस्थापक, डॉ राशिद सिद्दीकी ने बताया कि हमारे यहां एंडोस्कोपी और लेप्रोस्कोपी की गुणवत्ता पूर्ण सुविधा विशेषज्ञ चिकित्सक पदाधिकारी की देखरेख में उपलब्ध रहेगी,इस अवसर पर ,पूर्व विधायक बेतिया सदर,मदन मोहन तिवारी,एआई एम आई एम पार्टी के जिला अध्यक्ष,नबीउल हक,पार्षद पति तनजीर आलम,पार्षद पुत्र, इम्तियाज आलम,वार्ड नंबर1के पार्षद पतिआस मोहम्मद,सज्जाद हुसैन देवराजी, शमशाद आलम,सैयद शकील अहमद, मोहम्मद कैफ,सोहराब आलम, रिजवान शाहिद,तबरेज आलम, मुकेश यादव,सकुंतला देवी, नियाजअहमद आदि गणमान्य नागरिको की उपस्थिति सराहनीय रही।