संपादक:- म0 मंजर आलम
बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मधुबनी अंचल कार्यालय के समीप पीपी तट बंध से कार व चालक सहित 228 ली0 अंग्रेजी शराब जप्त किया है। धनहा थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर गहनता पूर्वक जाँच की जा रही थी तभी अचानक तेज रफ्तार से गौतम बुद्ध सेतु पर बासी की तरफ से एक आल्टो कार आ रही थी। जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख कार ड्राईवर कार को लेकर पीपी तट बंध पर मधुबनी के भागने लगा। जिसे पीछा करते हुए पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब कार की तलाशी ली गई तो, कार से 12 69 पीस 8pm एवं ऑफिसर च्वाइस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वही कार ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि, शराब की खेप समस्तीपुर ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए ड्राईवर को न्यायिक हिरासत में शनिवार को न्यायालय भेज दिया गया है।