प्रधान सम्पादक सुनिल गिरि
नौतन। पर्यावरण की सुरक्षा व मानव जीवन की रक्षा के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है। स्वच्छ समाज का निर्माण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को पूरा किया जा सकता है । ये बातें संस्कार भारती विद्यालय के डायरेक्टर सह जीएमसीएच बेतिया के डॉक्टर अभिषेक ने शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं के बीच कही। इस अवसर पर स्कूली बच्चे ने महात्मा गांधी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किए। वृक्षारोपण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया ।इस मौके पर स्कूल के संस्थापक पूर्व मुखिया सूर्य नारायण सिंह,डॉक्टर लता सिंह, उधोलाल राम,राजकुमार सिंह, कृष्ण नंदन सिंह,सुशील कुमार पांडे, मकसूदन प्रसाद आदि लोगो ने गांधी जयंती के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।