बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
बेतिया। इन दिनों शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीएसपी संचालकों से लूट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, सीएसपी संचालक के द्वारा संचालन की क्रिया में बैंकों से पैसा निकाल कर लाने के क्रम में अपराधियों के द्वारा लूटने की घटना की जा रही है ,इसके साथ ही सीएसपी संचालक केंद्र पर भी लूट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी क्रम में,एक सीएसपी संचालक निरंजन कुमार गौतम से 2.30 लाख रुपया लूट कर हवाई फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए,इसके संबंध में संवाददाता को पता चला है कि बाइक सवार तीन अपराधी सीएसपी संचालक, निरंजन कुमार गौतम को घात लगाए बैठे हुए थे,जैसे ही संचालक उस रास्ते से पार कर रहे थे, तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट करके बंदूक के बट से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए, होश आने पर उन्हें स्थानीय लोगों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है,इस संबंध में थानाअध्यक्ष, मनीष कुमार ने संवादाता को बताया कि घटना की जानकारी मिली है,इस पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी,साथ ही उनके बैग से 2.30 लाख रूपया लूट कर तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।