पंचायत चुनाव को स्वच्छ एवं भयमुक्त बनाने को लेकर पुलिस की रहेगी पैनी नजर: एसपी

बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट

बेतिया। जिला पुलिस कप्तान,उपेंद्र नाथ वर्मा ने संवाददाता को बताया कि इस बार पंचायत चुनाव स्वच्छ, भयमुक्त, अमन व शांति के माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस ने कारगर कदम उठाया है, इस बार चुनाव में बेजा हरकत करने वालों की खैर नहीं होगी, चुनाव में खलल डालने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने साफ साफ तौर पर यह बताया है कि चुनाव में खलल डालने वालों की कोशिश नाकाम कर दी जाएगी, और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, विगत 20 दिनों में बेतिया पुलिस ने पंचायत चुनाव में अशांति फैलाने वालों और दबंगई दिखाने वालों के मामले में 6687 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिसके विरुद्ध निरोधातआत्मक कार्रवाई की गई है, 577 लोगों से बॉन्ड भरवाया गया है, वही विगत 1सितंबर के बाद से अब तक  194 गैर जमानती वारंट की तमिला किया गया है,29 के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को भेजा गया है ,छापेमारी में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 1110.9 4 लीटर शराब 1400लीटर स्प्रिट, तथा 500 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है ,इस दौरान पुलिस ने 3 अवैध देशी पिस्तौल व पांच कारतूस भी जप्त किया है,एसपी, उपेंद्र नाथ वर्मा ने संवाददाता को बताया कि इसके अलावा 23.45 किलो गांजा, एक ट्रक, एक पिकअप भान,22 बाईक,85 क्विंटल चावल जप्त किया गया है,विभिन्न थानों में लगाए गए कैंप के माध्यम से 1388 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है ,270 लाइसेंसी हथियारों को थानों के मालखाने में जमा कराया गया है,जबकि लाइसेंसी दोनाली बंदूक को एवं 13 कारतूस को जप्त कर लिया गया है,पंचायत चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में एक हेल्पलाइन का नंबर जारी किया गया है, इस नंबर पर डायल करके कोई भी असामाजिक तत्वों के बारे में सूचना दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *