प्रधान संपादक : सुनिल गिरि
नरकटियागंज से मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट
नरकटियागंज। शनिवार के दिन भसुरारी पंचायत के विशुन पुरवा गाँव के पंडई नदी में डूबकर एक बच्चा लापता हो गया था ।जिसको आज सुबह में नरकटिया फार्म के पास स्तिथ पंडई नदी से ग्रामीणों के सहयोग से बरामद कर लिया गया है। डुबे बच्चे की पहचान विशुन पुरवा गाँव निवासी दस वर्षीय चांदसी कुमार के रूप में की गई है।दो दिन बाद बच्चे के मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।घटना के बारे में बच्चे के पिता रामलाल साह ने बताया कि उसके दो पुत्र और पांच बेटियां हैं। लापता बच्चा उसका छोटा पुत्र है। शनिवार को घर से बिना बताए वह नदी तट पर बकरी चराने गया था। नदी के पास वह बकरी को बचाने के क्रम में स्वयं नदी में गिर पड़ा। साथ गए बच्चों ने शोरगुल कर उसके डूबने की जानकारी दी। ग्रामीण मनान अंसारी ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गयी है।वही मनोज साह,मोहम्मद औरंगजेब अहमद ने परिजनों के पास पहुँच कर ढांढस बढ़ाया।वही भसुरारी पंचायत के ग्रामीण शिवानंद साह ने बताया कि परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलवाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे तरफ से परिजनों को हर तरह से सहायता की जाएगी।