प्रधान सम्पादक : सुनिल गिरि
नरकटियागंज से मोहम्मद रिजवान की रिपोर्ट
नरकटियागंज । पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रखण्ड कार्यालय में प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।वही शनिवार को तीसरे दिन की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई।दर्जनों प्रत्याशियों ने तीसरे दिन नामांकन पत्र दाखिल कर शुभ का संकेत दे दिया है। मुखिया पद के लिए तीसरे दिन 55 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।वही मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में शिला वर्मा पंचायत शिकारपूर,रीना देवी पंचायत भसुरारी से पर्चा दाखिल किया।इस दौरान शिला वर्मा ने लोगों से चौमुखी विकास का वादा किया।साथ ही स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर पंचायत बनाने का वादा किया।वही रीना देवी ने पंचायत में अधूरे कार्यों का पूरा करने का संकल्प लिया।साथ ही हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए क्षेत्र के अधूरे विकास को पूरा करने का संकल्प लिया।