नव युवकों ने स्वक्षता का दिया संदेश नव यूवकों की सक्रियता से मंदिर परिसर हुआ स्वच्छ और उज्जवल

युवाओं ने छेड़ा मूहिम सनातन धर्म और धरोहर को बचाने के लियेबगहा ठकराहां। सुप्रसिद्ध राम जानकी मंदिर ठकराहां प्रखंड के हिंदुओं के आस्था का प्रतीक हैं, एक समय में जब स्वच्छता और प्रकाश से मंदिर काफी दूर हो गया था वह उस समय की बात है जब सामूहिक रूप से किसी भी तरह का आयोजन करना जानलेवा साबित हो सकता था। कोविड-19 के कारण प्रखंड अंतर्गत कई मौतें हो चूकी थी। लेकिन मंदिर को जरूरत थी सामूहिक आयोजन कर मंदिर के सर्वागिण विकास कि तदैव कार्यों को प्रखंड के हिंदुओं के सापेक्ष दर्शा कर आगे बढ़ाने की। तभी ठकराहां के शिक्षत वर्ग के युवाओं ने आगे आकर मंदिर के सर्वांगीण विकास की ओर पहल की जिसका नेतृत्व एक शिक्षक सुजीत तिवारी, राजकुमार श्रीवास्तव, आदि जैसे सैकड़ो नवयुवक भक्त बखूबी कर रहें हैं। इस प्रकार नव युवकों कि टीम ने सुप्रसिद्ध राम जानकी मंदिर के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल दुनियां का सहारा लेते हुए व्हाट्सएप पर राम जानकी मंदिर के नाम से ग्रुप क्रिएट कर प्रखंड के सभी गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष मंदिर के विकास कार्यों की लेखा- जोखा तथा मौजूदा स्थिति को दर्शना प्रारंभ किया नतीजन आज मौजूदा हालात में मंदिर परिसर पूरी तरह स्वच्छ और जगमगाता हुआ देखा जा सकता है। शिक्षक सुजीत तिवारी व राजकुमार श्रीवास्तव आदि नवयुवकमंडल के नेतृत्व में सक्रियता देख गांव वालों ने भी बढ़-चढ़कर मंदिर के विकास कार्यों के लिए जुटाई गई राशि में सहयोग कर मंदिर को स्वच्छ बनाने में अपना अहम भूमिका निभाया । शिक्षक सुजीत तिवारी ने बताया कि मंदिर परिसर को स्वच्छ और जगमगाता हुआ बनाने में नवयुवक मंडल के वेद प्रकाश तिवारी, झुन्नू पाण्डेय, अविनाश तिवारी,अंजलि तिवारी,जयदीप तिवारी,विकास तिवारी, नितिश कुमार,राजकुमार श्रीवास्तव उर्फ पठान अभयनारायण तिवारी, सुधाकर मिश्रा, पनालाल यादव, शिवम तिवारी, दीपक शुक्ला,आदित्य शुक्ला आदि तमाम नवयुवकों का साथ मिल रहा हैं आज के तारीख में मंदिर परिसर में तरह तरह के आयोजन आयोजित किये जा रहे हैं। सुप्रसिद्ध मंदिर से श्रद्धालुओं का ध्यान अगर आज के तारीख में केंद्रित हो पाया है तो मंदिर परिसर में साफ सफाई की अहम भूमिका युवाओं की रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *