प्रधान संपादक : सुनिल गिरी
मैनाटांड़ । 19 सितंबर 2021 को 3 लीटर चुलाई शराब के साथ एक शराबी को मानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मानपुर थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के ही सनौला गांव निवासी लूटू उरांव के पुत्र काशीनाथ उरांव को 3 लीटर जुलाई शराब के साथ नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। जिसकी जांच मशीन के द्वारा भंगहा थाना में कराया गया। काशीनाथ उराव पर मध निषेध के धाराओं के अंतर्गत कांड संख्या 92/21 दर्ज कर जेल भेज दिया गया।