दो महिला,एक बच्ची को चार गुंडों के द्वारा बेरहमी से मारपिट कर किया गया घायल

बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट

स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चरगहां गांव में चार गुंडों के द्वारा दो महिला ,प्रेमशिला देवी,धरमशीला देवी एवन एक छोटी बच्ची काजल कुमारी को बहुत ही बेरहमी से मारपीट कर इतना मारा गया कि महिला बेहोश हो गई,इस अप्रिय घटना की जानकारी हासिल करने एवन सहायता पहुंचने को लेकर,आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष,दीपक राम वहां पहुंचे, घायल महिला चार दिनों से हॉस्पिटल में पड़ी है,इस घटना की प्राथमिकी हो गई है,मगर अभी तक कोई करवाई उन चार गुंडों के विरुद्ध किसी प्रकार की नहीं होने पर दीपक राम ने जिला एवन पुलिस प्रशासन से न्याय दिलाने की मांग की है।इस तरह की घटना प्रतिदिन घट रही है मगर पुलिस प्रशासन मुकदर्शक बनी रहती है,पुलिस ऐसी घटना को रोकने में विफल साबित होने के साथ ही कोई नियंत्रण नहीं कर पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *