प्रधान सम्पादक :- सुनिल गिरि
मझौलिया संवाददाता बबलू कुमार की रिपोर्ट
मझौलिया थाना क्षेत्र के सुबह हरपुर गढ़वा पंचायत अंतर्गत बीरवा के भुआल टोला में बिजली के करंट के चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की पहचान मनोहर राम के पुत्र सोनू कुमार 12 वर्ष के रूप में हुई है। इस सन्दर्भ में बताया जाता है कि सोनू कुमार सुबह 8 बजे के करीब अपने घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकल रहा था तो जैसे ही वह मेन दरवाजे को खोलने के लिये निकला तभी शॉर्ट सर्किट विजली का दरवाजे खोलने के क्रम में ही वह बिजली के चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।इसको लेकर जदयू के जिला सचिव शिबू तिवारी ने अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को सूचना दी ।इस संदर्भ में सीओ सूरजकांत से पूछने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है अगर सरकारी सहायता देने की मामला सामने आएगा तो पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा राशि दी जाएगी।