बेतिया से शहाबुद्दीन अहमद की रिपोर्ट
न्यायालय के आदेश के बावजूद थाने में जब्त ट्रैक्टर को मुक्त नहीं करने में साठी थानाध्यक्ष बुरी तरह फस गए हैं ,ऐसीजीएम प्रथम,बृजेश कुमार ने मामले में थाना अध्यक्ष से जवाब तलब किया है,यह कार्रवाई साठी थाना कांड संख्या178/20 में दर्ज है,न्यायालय सूत्रों के अनुसार कोर्ट ने उपपरोक्त कांड में,जब्त ट्रैक्टर को मुक्त करने का आदेश थाना अध्यक्ष को दिया था,वहां स्वामी के द्वारा जब्त मुक्ति आदेश थाना अध्यक्ष को दिया गया,जिसे थाना अध्यक्ष लेने से इंकार करते हुए ट्रैक्टर नहीं छोड़ा,इस कारण को लेकर वाहन स्वामी ने लिखित रूप से इसकी सूचना कोर्ट को दी,तभी कोर्ट ने सुनवाई का बाद कोर्ट ने थाना अध्यक्ष के इस कृत्य को आदेश की अवहेलना मानते हुए उन्हें व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में उपस्थित हो अपना जवाब दाखिल करने को आदेश दिया है।