बेतिया नगर से अतुल कुमार की रिपोर्ट
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयो में सरकार के शिक्षक विरोधी आदेश के विरोध में शिक्षकों ने किया रोषपूर्ण प्रदर्शन। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पश्चिम चम्पारण के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, महासचिव मंकेश्वर राम, प्रधान सचिव राजेश खन्ना के नेतृत्व में शिक्षकों ने सागर पोखरा शिव मंदिर प्रांगण से जुलुस के सकल मे सरकार विरोधी नारा लगाते हुए शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष बिपिन प्रसाद ने कहा कि राज्य में पंचायती राज्य संस्था एव नगर निकाय संस्था के तहत प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली तथा संशोधित 2020मे प्रधान शिक्षक /प्रधानाध्यापक के पद को वर्तमान में कार्यरत योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के प्रोन्नति से भरे जाने का प्रवधान है जबकि बिहार सरकार ने राज्य के प्रारंभिक /माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विधालयों में सीधी नियुक्ति कर शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी कर रही है।शिक्षक नेता सुधीर दत गुप्ता एवं नंदकिशोर यादव ने कहा कि शिक्षकों के मूल वेतन में 15%की बढ़ोतरी ,ससमय वेतन भुगतान की घोषणा एक छलावा है सरकार शीध्र बढ़ोतरी करें।शिक्षक नेता इंतजार अहमद और अमित यादव ने कहा कि सरकार हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान एवं डीपीई का बकाया तथा 5सितंबर19का समाजन पत्र निर्गत करें।
शिक्षक नेता अजय यादव एवं रूस्तम अली ने कहा कि संध के कटिहार जिलाध्यक्ष तमिजूद्धिन का निलंबन समाप्त कर बोरा बेचकर राशि जामा करने का आदेश सरकार वापस ले।शिक्षक नेता सत्येन्द्र गुप्ता एवं बृजेश यादव ने कहा कि मृत शिक्षकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि का भुगतान एवं आश्रितो कि बहाली अविलंब हो।शिक्षक नेता लक्षमन पटेल एवं संजय कुमार पटेल ने कहा कि शिक्षकों का ऐक्षिक स्थानांतरण तथा शारीरिक शिक्षकों को भी प्रोन्नति का लाभ दिया जाए।शिक्षक नेता सुनिल उपाध्याय और बिपिन खरवार ने कहा कि पैक्स चुनाव 2019-20के कर्मी की बकाया राशि एवं ODL2013-15Bवाले का प्रशिक्षण पूर्ण करने की तिथि से वेतन निर्धारण कर भुगतान करें।जिला उपाध्यक्ष अतिउर्रहमान और जीशान अली ने कहा कि नव गठित नगर पंचायत ,नगर परिषद और नगर निगम में कार्यरत शिक्षकों के आवास भत्ता को अधिसूचना के अनुसार लागू किया जाए।प्रदर्शन मे जिला उपाध्यक्ष अतिउर रहमान, नंद किशोर यादव, संयोजक संजय पटेल, महासचिव मंकेश्वर राम, सचिव मैनेजर हजरा, प्रधान सचिव राजेश खाना, यादव लाल चौधरी, इंतजार अहमद, लक्षमन पटेल, अरविंद उपाध्याय, सुमित कुमार, रुस्तम अली जगदीश कुशवाहा, जावेद एकबाल, सुधीर दत्त गुप्ता, सचिन सक्सेना, मोजाहिर अनवर, राकेश रौशन, जीशान अली, सुनिल उपाध्याय, खालिद सैफुल्लाह,बांके यादव, शिवशंकर यादव, महमद हातिम,मंजूर आलम, मनोरंजन गुप्ता, अमरेन्द्र यादव, रमेश गुप्ता, संजय कुशवाहा, वरूण द्विवेदी, अजय कुमार यादव, लंलन यादव, मुकेश कुशवाहा,अमित यादव, अमित दूबे, बृजेश दूबे, सरल यादव, सत्येन्द्र गुप्ता, कामेश्वर यादव, अरूण कुशवाहा, विशाल गुप्ता, मुन्नीलाल प्रसाद, सुभाष सिंह, अजय पटेल, नंदलाल राम, बृजेश यादव, कृष्णा यादव, रमेश यादव, अमरेन्द्र तिवारी, फनींदर दूबे, संजीव पटेल, ओम प्रकाश गुप्ता, चुरन साह गौनाहा, सुभाष यादव, सुधीर महतो, सोनू यादव, सहित सभी संघीय पदाधिकारी मौजूद रहे।