मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र के भंगहा पुलिस ने चार लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नेपाल से शराब लेकर पचरौता जंगल के रास्ते जा रहा है। जिस पर थानाध्यक्ष ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पचरौता जंगल से तस्कर को चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के पचमवा निवासी भीखम मांझी के रूप में की गई है। जिस पर उत्पाद एवं मध्य निषेध अधिनियम के अंतर्गत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बेतिया जेल भेज दिया गया है।