मच्छरों के आतंक से नगर पंचायत लौरिया के निवासी परेशान

लौरिया से आशीष पाण्डेय की रिपोर्ट

लौरिया। पिछले तीन साल से अस्तित्व में आये नगर पंचायत लौरिया के लोग इन दिनों मच्छरों के आतंक से परेशान हैं। वहीं नगर पंचायत लौरिया द्वारा मच्छड़ रोधी दवा का छीडकाव नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है । वहीं नगर पंचायत के जीतेन्द्र विकास मनोहर ठाकुर अंगुर आलम रीतेश कुमार शशिशेखर एवं शिवपुजन अमजद दशरथ गोलु शशि शेखर आदि ने बताया की गर्मी एवं बरसात में मच्छड़ से परेशान हैं इससे बीमारी भी फैलने की संभावना बढ़ जाती है वहीं सभी लोगों ने इओ से मच्छरों से निजात दिलाने हेतु दवा का छिड़काव कराने की मांग की है। वहीं इस संबंध में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किसी वार्ड में दवा का छिड़काव नहीं कराया गया है। नगर पंचायत लौरिया के पास फागिंग मशीन उपलब्ध है फिर भी छीडकाव नही किये जाने से परेशानी है। इस संबंध में कार्यपालक अधिकारी दिनेश पुरी ने बताया की प्रत्येक वार्ड में एक एक मशीन है शीघ्र ही नगर पंचायत लौरिया में मच्छर रोधी दवा का छीडकाव किया जायेगा।

Share This Article

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You are not allowed to copy text