मैनाटांड़। स्थानीय थाना क्षेत्र के लिपनी इनरवा गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची मैनाटांड़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में भेज जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान लिपनी इनरवा गांव निवासी विजय साह की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में की गई है। मायका वालों ने ससुराल वालों पर दहेज में पल्सर बाइक नहीं मिलने के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि एक साल पहले हिंदू रीति रिवाज के साथ पूर्वी चंपारण के पालनवा थाना क्षेत्र के गछसिसवनिया गांव निवासी रामपूजन साह ने अपनी बेटी की शादी मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के लिपनी इनरवा गांव निवासी विजय साह के साथ किए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टि आत्महत्या का लग रहा है। घरेलू विवाद में महिला ने आत्महत्या की है। बताया कि महिला का पति बाहर रहता है फोन पर दोनों के बीच विवाद हुआ था उसके बाद महिला ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट पता चल सकेगा। वही पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।