मैनाटांड (प० चम्पारण )
बालू के अवैध खनन मामले में निलंबित किए गये पटना के पालीगंज के डीएसपी तनवीर अहमद के पैतृक आवास मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के इनरवा थाना अंतर्गत पिडारी गांव मे आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम द्वारा छापेमारी की गई।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद गुरुवार की सुबह से ही निलंबित डीएसपी के दो ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी की गई। ईओयू के अधिकारियों ने इनरवा थाना के पिड़ारी स्थित पैतृक आवास और पटना के शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत दीघा-आशियाना रोड स्थित आवास की तलाशी ली । इस दौरान उनके बैंक खाते, शेयर, बीमा, आयकर रिटर्न, चल-अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज आदि की पड़ताल की गई। जानकारी केे मुताबीक बालू माफियाओं सेे संपर्क के मामलेे में तनवीर अहमद दूसरे ऐसे अधिकारी हैं जिनके यहां आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की।
मौके पर महिला पुलिस टीम, इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार के साथ आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी, इंस्पेक्टर आदि अधिकारी मौजूद रहे।