स्वच्छता कर्मियों के बीच नया ड्रेस का किया गया वितरण

मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के बीच पंचायत भवन नगरदेही में कार्यक्रम आयोजित कर ड्रेस का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इनरवा पंचायत के मुखिया रामदेव भगत ने की। पंचायत सचिव गोपेश कुमार ने कर्मियों से पंचायत में चल रहे कार्य एवं समस्याओं के संबंध में बारी-बारी से जानकारी ली। मुखिया रामदेव भगत ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक योजना स्वच्छता का भी है जिसे हम सभी पात्र हैं हमें सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा सरकार की योजना को सफल बनाना चाहिए। पंचायत सचिव ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अन्य अधिकारियों से सेवा शुल्क संग्रहण कार्य में सहयोग करने की अपील की। पंचायत सचिव ने बताया कि सभी कर्मियों का ड्रेस फट गया था जिसे कोर कमेटी के निर्णय से उन्हें दोबारा ड्रेस उपलब्ध कराया जा रहा है। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनिल कुमार गिरि ने बताया कि वार्ड नंबर 5 के कर्मी के इस्तीफा देने के बाद से उस वार्ड में कार्य बाधित हो रहा है। वहीं वार्ड नंबर 4 एवं 7 के कर्मी बिना सूचना के अनुपस्थित हैं जिसके कारण इन वार्डो में कचरा उठाव का कार्य बाधित हो रहा है। वही नया ड्रेस पाकर स्वच्छता कर्मियों का चेहरा खिल उठा। मौके पर उप मुखिया आनंद मिश्र, वार्ड सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, रईस अहमद, काशिम मिया, कृष्णा प्रसाद सुकुल कुमार, सभी स्वच्छता कर्मी इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *