बेतिया। संत लॉरेंस विद्यालय चुहड़ी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रोनाल्ड कुँअर सिंह ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता को दो श्रेणी हिंदी और अंग्रेजी में रखा गया। जिसमें सीनियर टीम के लिए माय ड्रीम फ़ॉर माय कंट्री, जूनियर टीम के लिए प्रदूषण एक अभिशाप और सब जूनियर टीम के लिए महात्मा गांधी विषय रखा गया। जिसमें सीनियर एवं जूनियर टीम के प्रतिभागियों ने अंग्रेजी में और सब जूनियर टीम के प्रतिभागियों ने हिंदी में शानदार तरीके से भाषण प्रस्तुत किया। श्री रोनाल्ड ने बताया प्रतियोगिता में तीनों टीम से आठ-आठ कुल चौबीस छात्र-छात्रा भाग लिए और अपनी प्रस्तुति दिए। वही निर्णायक मंडल की सदस्या श्रीमती शीला राकेश ने कहा, जहाँ एक तरफ सीनियर टीम के छात्र-छात्राएं शानदार तरीके से विषय वस्तु पर अपनी बात रखे, वही जूनियर एवं सब जूनियर टीम के छात्र-छात्रा धाराप्रवाह और पूरे आत्मविश्वास से भाषण दिए। निर्णायक मंडल के सदस्य आकाश सेंसिल ने कहा कि भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन उनकी प्रस्तुति, विषय वस्तु की जानकारी, हाव-भाव, स्मरण, आत्मविश्वास आदि बिंदुओं पर निर्धारित अंकों के आधार पर किया गया। सीनियर टीम से राजकुमार, जूनियर टीम से आसिफ़ आलम और सब जूनियर टीम से निखिल कुमार प्रथम स्थान पाकर विजेता बनें। वही द्वितीय स्थान पर वंदना कुमारी, अमन कुमार, शंकर कुमार रहे और किशन कुमार, अमन कुमार और अंश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सुश्री अन्नू कुमारी ने किया। शिक्षक अमित कुमार, अभय कुमार, राजन कुमार, अखिलेश कुमार, जुगनू मिस , प्रियंका मिस, प्रीति मिस, ज्योति मिस सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित हुए।