मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के भंगहा थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्राम वासियों से थानाध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा कि यह पर्व अमन चैन के साथ भाईचारे को कायम रखने का है। उन्होंने कहा कि डीजे पर भी विशेष रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। नवमी एवं दसमी के दिन ज्यादा भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम रहेगा। साथ ही किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नही देने तथा कोई भी सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही। इस दौरान हुड़दंग करने वालों एवं असामाजिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। मौके पर सरपंच रतिचन्द डे, समिति बाबुल दास, कन्हैया यादव, भुषण दास, वार्ड सदस्य अशोक राम, मुन्ना यादव, उमेश कुशवाहा, रामपुर मुखिया मुन्ना दुअरिया आदि लोग मौजूद रहे।