पटना। कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं भावी जनप्रतिनिधि के लिए उप चुनाव की घोषणा हो गई है। बिहार में 3522 सीटों पर पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदान 25 मई को होगा। 27 मई को चुनाव परिणाम जारी किए जाएंगे। पंचायतीराज विभाग ने पंचायत उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी। इसके आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित जिलों को बुधवार को निर्देश जारी कर दिया। आयोग से मिली जानकारी के अनुसार उपचुनाव को लेकर 02 मई को जिलों में सूचना जारी की जाएगी। 03 मई से 09 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र 11 बजे से 4 बजे के बीच दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 10 मई से 12 मई के बीच होगी। नामांकन पत्र की वापसी की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गयी है। नामांकन वापसी के बाद इसी दिन अंतिम रूप से उम्मीदवारों की सूची और उन्हें चुनाव चिह्न का आवंटन भी किया जाएगा। वहीं, 25 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। 27 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना होगी।आयोग के निर्देशानुसार संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा चुनाव संबंधी कार्य प्रखंड मुख्यालय में ही किया जाएगा। उपचुनाव की घोषणा किए जाने के साथ ही संबंधित चुनाव क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।