मच्छर भगाने के लिए जलाए गए अलाव से लगी आग

मैनाटांड। पुरुषोत्तमपुर गांव में बुधवार की रात में मच्छर भगाने के लिए जलाए गए अलाव से लगी आग में शब्बीर आलम का घर जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान शब्बीर आलम एवं उनकी पुत्री सलमा खातून आंशिक रूप से झुलस गए हैं। हालांकि ग्रामीणों के प्रयास से आग को फैलने से रोकने में कामयाबी मिल गई, लेकिन शब्बीर आलम का घर पूरी तरह से जल गया है। लाखों की क्षति हुई है। एक गाय और चार बकरियां भी जलकर मर गयी। पीड़ित ने बताया कि ग्रामीणों के अथक प्रयास और सिकटा आए फायर बिग्रेड के कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया। घर रखा अनाज, नगदी, बर्तन सहित आवश्यक सामान जल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *