मैनाटांड। पुलिस ने भारत नेपाल बार्डर स्थिति खम्हियां गांव के समीप आठ बोरा यूरिया खाद व एक बाइक को जब्त किया है। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि खम्हीयां गांव के रास्ते खाद को नेपाल पहुंचाया जा रहा है। बीएओ के आवेदन पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार खम्हीयां गांव निवासी अलाउद्दीन, नवीहसन, अफरोज मियां के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।