मैनाटांड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में गुरुवार के दिन सप्ताहिक बैठक में डीईओ एवं एएनएम को अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार चौधरी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार पांडे ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार पांडे ने कहा कि लोगों को हम लोगों से काफी उम्मीद है इसलिए सभी स्वास्थ्य कर्मी मरीजों की अच्छी से देखभाल करें एवं अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज का अच्छा से ख्याल रखें। मौके पर सभी स्वास्थ्य कर्मी एएनएम एवं डीईओ आदि उपस्थित रहे।