मैनाटांड। इनरवा सशस्त्र सीमा बल 47 वी बटालियन ने नेपाल ले जा रहे मवेशियों के साथ धंधेबाज को दबोचा है। इनरवा एसएसबी के इंस्पेक्टर औचिंतय बंगाल ने बताया की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गुप्त सूचना मिली की तस्कर के द्वारा मवेशी को नेपाल ले जाया जा रहा है तब इसमें सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह को कारवाई के लिए कहा गया। कार्रवाई के दौरान दो मवेशियों के साथ धंधेबाज धर दबोचा गया। तस्कर की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के खमिहा गांव निवासी मंतोष यादव के रूप में हुई हैं।