मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र में गुरवलिया गांव निवासी मिथिलेश कुमार के चार वर्षीय पुत्र अयांश कुमार के गायब होने के सात घंटे के अंदर पुलिस ने उसे खोजकर स्वजन के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि मिथिलेश कुमार अपने परिवार के साथ मैनाटांड़ में अष्टयाम में शामिल होने के लिए गए थे। इस बीच सोमवार की सुबह अयांश घर से गायब हो गया। स्वजन ने पुलिस को सूचित की। मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि बच्चा भटक कर इनरवा चला गया था, दवा दुकानदार महावीर प्रसाद ने उसे सकुशल रखा था और पुलिस को सूचना भी दी थी।