बेतिया। पश्चिमी चम्पारण के यूट्यूबर मनीष कश्यप की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने सोमवार को भंगहा माई स्थान प्रांगण में हवन पूजा किया। पूजा में सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए। समर्थकों ने मंदिर के प्रांगण में यूट्यूबर मनीष कश्यप का बैनर पोस्टर लगाकर हवन पूजा किया। वहीं, मनीष के समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। यूट्यूबर मनिष कश्यप ने तामिलनाडु विवाद मामले में फेक वीडियो वायरल करने को लेकर आर्थिक अपराध इकाई थाने में तीन मामले दर्ज हैं। वहीं, बेतिया में भी मनीष पर पहले से सात मामले दर्ज हैं। मनीष उसी एक मामले में फरार चल रहा थे।
उसी मामले में बेतिया पुलिस ने शनिवार सुबह मनीष के घर कुर्की कर रही थी। उसी दौरान मनीष ने बेतिया के जगदीशपुर ओपी में सरेंडर कर दिया। इसके बाद पटना से आर्थिक अपराध इकाई थाने की पुलिस बेतिया से मनीष को लेकर पटना पहुंची और वहां पूछताछ करने के बाद रविवार के दिन न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।