मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र में मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए पीएम मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम बार गर्भधारण करने पर महिला को आंगनबाड़ी केंद्र से निबंधित होने के बाद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में सेविकाओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में मौजूद मास्टर ट्रेनर रूपम प्रिया, लाली देवी और श्वेता कुमारी ने सभी सेविकाओं से कहा कि पीएम मातृ वंदना योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं को मिले।