खराब सरकारी चापाकलों को ठीक करेगा मरम्मति दल

◆ जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

★ आमजन खराब चापाकल के बारे में 06254-295145 पर दे सकते हैं जानकारी

बेतिया। गर्मी के मद्देनजर जिलेवासियों को पेयजल की समस्याओं से जूझना नहीं पड़े, इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। खराब चापाकलों को फंक्शनल कराने हेतु त्वरित गति से कार्रवाई की जायेगी। इस निमित आज जिलाधिकारी द्वारा चापाकल मरम्मति दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेवासियों को गर्मी के मौसम में पेयजल की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखें तथा जिले के सभी सरकारी चापाकलों को अविलंब फंक्शनल करें तथा नियमित रूप से फंक्शनलिटी की निगरानी करते रहें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आमजनों द्वारा खराब चापाकलों की सूचना देने पर त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए, चापाकल को ठीक करायें तथा पेयजल सुचारू करायें। कार्यपालक अभियंता,लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया द्वारा बताया गया कि जिले के सभी 18 प्रखंडों के लिए एक-एक मरम्मति दल आज से भ्रमणशील रहकर खराब चापालकों को दुरूस्त करेगा तथा पेयजल सुचारू करेगा। उन्होंने बताया कि मरम्मति दल में एक मिस्त्री, 02 हेल्पर आवश्यक संसाधनों यथा-पलंजर, चेक वॉल्ब, बफेट, वासर, नट-वोल्ट, हेड, हैंडिल सहित अन्य सामग्रियों के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहकर खराब सरकारी चापाकलों को ठीक करेंगे। उन्होंने बताया कि खराब चापाकलों के बारे में आम जनमानस लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया के कार्यालय में संचालित कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-06254-295145 पर जानकारी दे सकते हैं। त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए चापाकल को दुरूस्त कराया जायेगा। इसके साथ ही प्रखंड में कार्यरत कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के दूरभाष नंबर पर संपर्क पर जानकारी दी जा सकती है। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया, श्री दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *